बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: वैक्सीनेशन के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करना समाज सेवी को पड़ा महंगा, अस्पताल में भर्ती - वैक्सीनेशन के लिए जागरूक

बेरौंटी गांव में कोरोना वैक्सीन के लिए जागरूक कर रहे एक समाज सेवी के ऊपर हमला किया गया है. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

घायल समाज सेवी
घायल समाज सेवी

By

Published : May 18, 2021, 7:41 PM IST

नालंदा: दीपनगर थाना क्षेत्र के बेरौंटी गांव में एकसमाजसेवी को कोरोना का वैक्सीनेशन के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करना महंगा साबित हुआ. गांव के ही दबंगों ने समाज सेवी को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया. घायल समाजसेवी को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें:पटना : शादी समारोह में 500 लोगों की भीड़ हटाने गई पुलिस टीम पर हमला, रायफल भी छीनी

कोरोना वैक्सीन लेने के लिए कर रहे थे प्रेरित
बेरौंटी गांव निवासी नितेन्द्र विक्रम कौशिक के माध्यम से ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीनेशन लेने के लिए प्रेरित कर रहे थे. वैक्सीनेशन से होने वाले फायदे और कोरोना से बचाव के लिए सजग होकर वैक्सीनेशन करवाने की अपील कर रहे थे. इसी बीच गांव के ही कुछ दबंगों ने पहुंचकर उनके साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. इस दौरान दबंगों ने कहा कि तुमको ज्यादा मुखिया बनना है.

ये भी पढ़ें:मोतिहारी: दो पक्षों के बीच हुए विवाद में हुई पत्थरबाजी, पुलिस टीम पर भी हमला

जांच में जुटी पुलिस
समाज सेवी ने जब गाली-गलौज का विरोध किया तो पंकज सिंह पिस्तौल की बट से उन पर हमला बोल दिया. बट की मार से उनके सिर में गंभीर चोट आ गई. जिसके बाद वह वहीं बेहोश होकर गिर पड़े. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. थानाध्यक्ष मो. मुस्ताक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details