नालंदा:बिहार के नालंदा मेंपुलिस ने राजगीर के चर्चित व्यवसायी राहुल राय (Rajgir Famous Businessman Rahul Rai) के घर पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने रुपये गबन के आरोप में व्यवसायी राहुल राय के घर पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की है. एसपी अशोक मिश्रा के निर्देश पर राजगीर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में राजगीर थाना क्षेत्र के बाजार में कार्रवाई चल रही है.
ये भी पढे़ं-कटिहारः कुर्की जब्ती करने गई पुलिस टीम पर हमला, महिला SI बुरी तरह जख्मी
व्यवसायी के कई ठिकानों पर कुर्की-जब्ती: जानकारी के मुताबिक राजगीर में होटल के लिए जमीन उपलब्ध कराने के लिए राहुल राय के द्वारा 2 करोड़ रुपए लिया गया था. राहुल राय के द्वारा जमीन उपलब्ध कराने पर नवादा न्यायालय में पीड़ित ने परिवाद पत्र दर्ज कराया था. जिसके बाद नवादा न्यायालय के प्रथम वर्गीय मजिस्ट्रेट दिवाकर कुमार के न्यायालय द्वारा जारी कुर्की के आदेश के बाद राजगीर निवासी अभयुदेश्वर कुमार उर्फ राहुल राय के राजगीर स्थित घर में आज कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जा रही है.
99 जिंदा कारतूस बरामद:कुर्की की कार्रवाई के दौरान वाहन समेत घर में रखे सभी सामग्री को पुलिस ने जब्त कर लिया. पुलिस को घर और दफ्तर में कुर्की की कार्रवाई के दौरान 99 जिंदा कारतूस भी मिला है. फिलहाल पुलिस कारतूस के मामले में लाइसेंस की जांच कर रही है. अगर बरामद कारतूस से संबंधित लाइसेंस उपलब्ध नहीं किया, तो पुलिस के द्वारा अलग से एफआईआर दर्ज किया जाएगा.
ये भी पढे़ं-मधुबनी : मोहम्मदपुर गोलीकांड के आरोपियों के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरु