नालंदा(अस्थावां):नालंदा जिला के बिंद प्रखंड के इब्राहिमपुर में सरस्वती पूजा समिति द्वारा शनिवार की रात्रि को भव्य देवी जागरण का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन अस्थावां विधायक डॉ जितेंद्र कुमार ने फीता काटकर किया.
ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से लोग कर रहे त्राहिमाम, आंकड़ों के जरिए जानिए तेल का 'खेल'
अमन-चैन की कामना की
इसके बाद स्टेज पर स्थित देवी-देवताओं की तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर व चुनरी चढ़ा कर के क्षेत्र के लिए अमन-चैन की कामना की.
जागरण का उद्घाटन करते अस्थावां विधायक डॉ जितेंद्र कुमार करते रहना चाहिए धार्मिक आयोजन
इस मौके पर उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों से आपसी भाईचारे की भावना पनपती है. लोग आपसी वैमनस्यता को भूला कर धार्मिक अनुष्ठानों में लीन हो जाते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मां सरस्वती हमारे क्षेत्र के हर नागरिक के अंदर शिक्षा की रोशनी की अलख जलाने की शक्ति दें.