बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nalanda News: दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का असिस्टेंट मैनेजर गिरफ्तार, 32 लाख रुपए गबन का आरोप - Etv Bharat Bihar

बिहार के नालंदा में बैंक में गबन मामले में असिस्टेंट मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया. असिस्टेंट मैनेजर पर 2022 में 32 लाख रुपए गबन करने का मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में आरोपी फरार चल रहा था. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 31, 2023, 7:57 PM IST

नालंदाः बिहार के नालंदा में गबन मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. नालंदा दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में 32 लाख गबन (embezzlement in Nalanda) मामले में पुलिस ने असिस्टेंट मैनेजर को गिरफ्तार किया है. दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के सहायक मैनेजर हर्ष कुमार पर साल 2022 में गबन का आरोप लगा था. हर्ष कुमार सिवाल थाना क्षेत्र के भुई स्थित बैंक की शाखा में पदस्थापित था. गबन का मामला दर्ज होने के बाद वह फरार चल रहा था.

यह भी पढ़ेंःGaya Crime News: शराब पकड़ने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों का हमला, 8 जवान घायल

गबन मामले में फरार चल रहा थाःहर्ष कुमार की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने पटना के पालीगंज थाना क्षेत्र के अंकुरी गांव से हर्ष कुमार को गिरफ्तार किया है. दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के असिस्टेंट मैनेजर हर्ष कुमार को पटना के पालीगंज से गिरफ्तार कर पुलिस सिलाव थाना लेकर आई है. जहां से उसे सिलाव पीएचसी में मेडिकल जांच के लिए भेजा गया. मेडिकल के बाद हर्ष कुमार को कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा.

24 जुलाई 2022 का मामलाःसिलाव थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया की मामला 24 जुलाई 2022 का है. दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक ने भुई स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के असिस्टेंट मैनेजर हर्ष कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. जिसमें बैंक के 32 लाख रुपए का गबन करने का आरोप लगाया गया था. मामला दर्ज होने के बाद आरोपी असिस्टेंट मैनेजर हर्ष कुमार फरार हो गया था. पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी हर्ष अपने गांव में ही है. जिसके बाद सिलाव थाना पुलिस ने पटना के पालीगंज थाना क्षेत्र के अंकुरी गांव में छापेमारी की. जहां से लव कुमार के बेटे हर्ष को गिरफ्तार किया गया.

"22 जुलाई 2024 को दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक ने असिस्टेंट मैनेजर हर्ष कुमार के खिलाफ 32 लाख गबन करने का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में वह लंबे समय से फरार चल रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. जिससे पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा." -पवन कुमार, सिलाव थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details