नालंदा: एचआईवी बीमारी से ग्रसित रोगियों के लिए अच्छी खबर है. अब बिहारशरीफ के सदर अस्पताल में भी एचआईवी बीमारी के इलाज के लिए एआरटी सेंटर खोला जाएगा. इसके लिए 4 पदों पर चयन के लिए इंटरव्यू भी लिया गया. सिविल सर्जन के नेतृत्व में गठित बोर्ड की ओर से अभ्यर्थियों के चयन के लिए इंटरव्यू लिया गया. जहां सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे.
HIV से ग्रसित मरीजों के लिए अच्छी खबर, बिहारशरीफ सदर अस्पताल में खुलेगा ART सेंटर - एंटी रेट्रोवायरल थेरेपी
बिहारशरीफ सदर अस्पताल में बहुत जल्द एआरटी सेंटर खुलना है. इसमें 4 पदों के लिए इंटरव्यू लिया गया. अब मरीजों को पटना नहीं जाना पड़ेगा.
सिविल सर्जन डॉ. राम सिंह ने बताया कि सरकार के निर्देश पर सदर अस्पताल में एंटी रेट्रोवायरल थेरेपी सेंटर (एआरटी) खोलने का निर्णय लिया गया. इसके लिए 4 पद सृजित किया गया. जिसमें डॉक्टर, एएनएम, काउंसलर और लैब टेक्नीशियन शामिल हैं. सभी 4 पदों के लिए एक-एक अभ्यर्थी का चयन किया जाना है. इसके लिए वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से इंटरव्यू लिया गया. योग्य व्यक्तियों का चयन कर सेंटर का संचालन शुरू कर दिया जाएगा.
पटना जाने की जरूरत खत्म
डॉ. राम सिंह ने बताया कि अब तक एचआईवी बीमारी से ग्रसित मरीज को पटना या अन्य स्थानों पर एआरटी सेंटर जाना पड़ता था. लेकिन अब उन्हें नालंदा में यह सुविधा मिल जाएगी. उन्होंने बताया कि एचआईवी बीमारी से ग्रसित व्यक्ति भी सही इलाज से लंबा और स्वस्थ जीवन जी सकते हैं. एंटी रेट्रोवायरल थेरेपी के माध्यम से एचआईवी बीमारी से ग्रसित मरीजों का इलाज होता है.