बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीएम के कार्यक्रम में पटाखा फोड़नेवाले युवक ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों फोड़ा था 'बम' - बिहार की खबर

नालंदा कोर्ट में शुभम आदित्य की पेशी हो चुकी है. शुभम वहीं युवक है, जिसने सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम में पटाखा फोड़ा था. कोर्ट में पेशी और मेडिकल जांच के दौरान उसने बताया कि आखिर क्यों उसने पटाखा फोड़ा. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

कोर्ट जाता आरोपी
कोर्ट जाता आरोपी

By

Published : Apr 13, 2022, 11:00 PM IST

नालंदाः बिहार के नालंदा में सीएम के कार्यक्रम में पटाखा फोड़नेवाले युवक की कोर्ट में पेशी (Arrested Youth Disclosed About Cracker Burst in Cm Nitish Kumar program) हुई. कड़ी सुरक्षा के बीच बिहार शरीफ सदर अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराने के बाद कोर्ट में पेश किया गया. उसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आरोपी युवक ने बताया कि बीते कुछ दिनों से वह दबाव में चल रहा था. कई जगह पर कई लोगों से मिलकर अपनी समस्या सुनाना चाह रहा था, लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी. तब जाकर उसने यह काम किया.

यह भी पढ़ें- बिहार: CM नीतीश की सुरक्षा में चूक, सिरफिरे ने फोड़ा पटाखा

युवक ने माना, हुई है गलतीःनालंदा में कोर्ट में पेशी होने के दौरान युवक शुभम आदित्य ने बताया कि उससे गलती हुई है. उसने कहा कि काफी दिनों से मैं दबाव में था. अपनी बात कहने के लिए काफी दौर भाग किया. आवेदन लेकर इधर-उधर भागा, लेकिन किसी ने एक ना सुनी. उसके बाद जाकर यह काम किया. उसने कहा कि किशोरावस्था में मैं अश्वेत दिखता था. इस कारण कई जगहों पर प्रमोट नहीं हो सका. इसको लेकर मैं घर पर ही रहता था. इसी कारण मैं कुछ कहना चाहता था. मुद्दा राष्ट्रीय था. मेरी बात किसी ने नहीं सुनी तो मैंने पटाखा फोड़ दिया. मेरे पास चार पटाखा थे. दो बाइक में था, एक को फोड़ दिया और दूसरा मेरे पॉकेट में था. मेरी कोई गलत मंशा नहीं थी.

सुरक्षा में हुई चूकः आपको बता दें कि नालंदा के सिलाव में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान बम विस्फोट हुआ था. जहां धमाका हुआ, वहां से महज 15-18 फीट की दूरी पर नीतीश कुमार मौजूद थे. हालांकि इस घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. लेकिन सीएम की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया (CM Nitish security lapse in Nalanda) है. 27 मार्च को पटना के बख्तियारपुर में एक कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार को एक युवक ने मुक्का मार दिया था. अब ठीक 17वें दिन नालंदा की सभा में विस्फोट हो गया. जिस समय विस्फोट हुआ, उस वक्त पंडाल में काफी भीड़ थी. सीएम नीतीश के आसपास सुरक्षाकर्मी तैनात थे. धमाके के बाद शुरू में लोगों को लगा कि बम विस्फोट या फायरिंग की गई है. लोग इधर-उधर भागने लगे, अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. बाद में पटाखा फोड़ने की बात सामने आई.

मामले की हुई जांच पड़तालः जानकारी दें कि नालंदा जिले के सिलाव में नीतीश के जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान पटाखा फोड़ा गया. मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने आरोपी शख्स को दबोच लिया. युवक की पहचान इस्लामपुर थाना क्षेत्र के सत्यरगंज गांव के नगर पंचायत वार्ड नंबर 11 निवासी शुभम आदित्य के रूप में हुई है. पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच पड़ताल में परिजन एवं युवक से गहन पूछताछ की गई है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details