नालंदा: जिले में सेब विक्रेताओं में काफी मायूसी देखने को मिल रही है. विक्रताओं का कहना है कि सेब का रेट बाजार में काफी गिर गया है. वहीं देखा जाए तो प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. हालात यह है कि प्याज से आधे दामों पर सेब बाजार में बिक रहे हैं. इतना ही नहीं सेब के खरीदार तक नहीं मिल रहे हैं. इस कारण रखे हुए सेब खराब हो रहे हैं.
बाजार के उठापटक से विक्रेता परेशान
दरअसल, सेब विक्रताओं के लिए बाजार का माहौल अभी ठंडा है. बताया जाता है कि जहां पहले सेब का दाम 80 से 100 रुपये किलो तक होता था, वहीं सेब अभी 25 से 30 रुपये किलो बिक रहे हैं. व्यापारियों का कहना है कि सेब की मांग कम हो गई है. अभी बारिश का महीना है. वहीं, कश्मीर से आये सभी सेब ट्रक में ही लदे रहने को मजबूर हैं क्योंकि उनका कोई खरीदार नहीं है.