नालंदाः आगामी कुछ दिनों में अयोध्या विवाद के मसले पर उच्चतम न्यायालय की ओर से फैसले को लेकर लोगों में अटकलबाजियों का दौर चल रहा है. वहीं, दूसरी ओर अटकलबाजियों को लेकर कहीं किसी भी प्रकार का कोई तनाव उत्पन्न ना हो, इसके लिए लोगों में भय का माहौल भी है. इसको देखते हुए जिले में विभिन्न संगठनों की ओर से आपसी भाईचारा को बनाए रखने की अपील की जा रही है.
भाईचारा बनाए रखने की अपील
मदरसा असदाकिया मखदूम शरीफ के मौलाना सैयद नूरुद्दीन चिश्ती ने लोगों से आपसी प्रेम और भाईचारा बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि फैसला किसी के भी पक्ष में आए आपसी भाईचारा नहीं टूटना चाहिए और हम सभी को आपस में भाईचारा को बनाए रखना चाहिए और देश के सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का सभी लोगों को सम्मान करना चाहिए.