बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार शरीफ में आरसीपी सिंह का दबदबा, अनिता कुमारी बनी मेयर..JDU की नहीं चली - बिहार शरीफ नगर निगम चुनाव मतगणना

बिहार शरीफ नगर निगम चुनाव में जेडीयू और बीजेपी की एक नहीं चली. यहां से आरसीपी सिंह के करीबी माने जाने वाले मनोज तांती की पत्नी अनिता कुमारी मेयर (RCP Singh close Anita Kumari mayor in Bihar Sharif) का चुनाव जीत गई हैं. वहीं डिप्टी मेयर की कुर्सी आईशा शाहीन को मिली है. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार शरीफ में अनिता कुमारी बनी मेयर
बिहार शरीफ में अनिता कुमारी बनी मेयर

By

Published : Dec 30, 2022, 8:37 PM IST

बिहार शरीफ में अनिता कुमारी बनी मेयर

नालंदा: बिहार के नालंदा में बिहार शरीफ नगर निगम चुनाव का परिणाम में लोगों के कयास के उलट परिणाम आया. यहां से मेयर अनिता कुमारी (Anita Kumari became mayor in Bihar Sharif ) को चुनी गई. बताया जाता है कि अनिता कुमारी आरसीपी सिंह के नजदीकी मनोज तांती की पत्नी है. वहीं जेडीयू और बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों को जनता ने नकार दियाय ऐसे बिहार शरीफ नगर निगम के परिणाम को एक अलग नजरिये से भी देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः भागलपुर नगर निगम की मेयर बनीं डॉक्टर वसुंधरा लाल, 9441 वोट से निकटतम गजाला परवीन को दी मात

आरसीपी सिंह की करीबी मेयर की कुर्सी पर काबिजः नालंदा में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के में बिहार शरीफ नगर निगम चुनाव के दौरान एक ओर बीजेपी तो दूसरी ओर महागठबंधन अपने-अपने उम्मीदवार को लेकर काफी चर्चा में रहा. वहीं जब आज चुनाव परिणाम सामने आया तो अब लोगों की बोलती बंद हो चुकी है. यहां जेडीयू और बीजेपी किसी का जोर नहीं चला. यहां से आरसीपी सिंह के करीबी माने जाने वाले मनोज तांती की पत्नी अनिता कुमारी मेयर चुनी गई.

किसी दल की नहीं चलीः दरअसल, नगर निगम के चुनाव की घोषणा होने के बाद बिहारशरीफ के बीजेपी विधायक डॉ. सुनील कुमार ने संध्या रानी को मेयर प्रत्याशी के रूप में सामने लाया गया था. वहीं मतदान के ठीक दो दिन पूर्व महागठबंधन ने जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव ई सुनील कुमार के आवास पर बैठक कर शंकर कुमार को मेयर और रूबी कुमारी को डिप्टी मेयर के रूप में उम्मीदवार बनाया था. इसके बाद दोनों प्रत्याशी को जिताने के लिए सभी वार्डों में प्रचार प्रसार शुरू किया था.

आईशा शाहीन बनी डिप्टी मेयरः चुनाव परिणाम आने के बाद किसी भी दल का इस चुनाव में जोर नहीं चला और पिछले दो वर्षों से मेयर प्रत्याशी के रूप में चुनाव का प्रचार-प्रसार कर रहे मनोज कुमार तांती की पत्नी अनिता कुमारी ने मेयर की कुर्सी पर काबिज हो गई. वहीं डिप्टी मेयर के पद पर दानिश मलिक की मां आईशा शाहीन में चुनाव में जीत हासिल की. मनोज कुमार तांती पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के काफी करीबी माने जाते हैं. ऐसे में इनका चुनाव जीतना कहीं ना कहीं आरसीपी सिंह की हाथ को मजबूत होता दिख रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details