बिहार

bihar

कार्यकर्ता के पोस्टमार्टम को लेकर CS पर भड़के जदयू MLA, बोले- आप लोगों ने चौपट कर दी है व्यवस्था

By

Published : Aug 31, 2019, 5:23 PM IST

जदयू के सक्रिय कार्यकर्ता की मौत के बाद पोस्टमार्टम में हो रही देरी पर विधायक जी को गुस्सा आ गया. इस बाबत उन्होंने सदर अस्पताल के डॉक्टर से कार्यकर्ता का नेचुरल डेथ सार्टिफिकेट मांग लिया. इसके बाद जो हुआ, उसने सिविल सर्जन को हाथ जोड़ने पर मजबूर कर दिया.

सिविल सर्जन की क्लास लगाते एमएलए

नालंदा: सत्तासीन जदयू के सांसद और विधायक इस समय पूरे रुआब में दिखाई दे रहे हैं. इसके चलते वो रेलवे स्टेशन पर अपनी लग्जरी गाड़ी तक ले जाते हैं. ताजा मामले में जदयू विधायक की दंबगई सामने आई है. नालंदा में जदयू कार्यकर्ता की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत के बाद पोस्टमार्टम को लेकर विधायक ने सदर अस्पताल के डॉक्टर से लेकर सिविल सर्जन तक की क्लास लगा दी.

मामला सारे थाना क्षेत्र के बड़ेपुर गांव के जदयू कार्यकर्ता जितेंद्र कुमार उर्फ सिकन्दर की संदेहास्पद स्थिति हुई मौत के बाद का है. जितेंद्र जदयू का सक्रिय कार्यकर्ता था इसके चलते उसकी मौत की सूचना मिलते ही नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार, अस्थावां जदयू विधायक डॉ. जितेंद्र समेत कई जदयू और बीजेपी नेता सदर अस्पताल जा पहुंचे. इसी बीच पोस्टमार्टम में हो रही देरी और रिपोर्ट के बारे में डॉक्टरों के कुछ न बोलने पर अस्थावां जदयू विधायक डॉ जितेंद्र का पारा सातवें आसमान पर जा पहुंचा.

सिविल सर्जन को तत्काल बुलाते एमएलए

जूतों से मारूंगा- विधायक
जानकारी मुताबिक, विधायक डॉक्टरों पर प्राकृतिक मौत का सार्टिफिकेट मांगने की बात कर रहे थे. इस पर मना करने के बाद उन्होंने डॉक्टरों को खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया. उन्होंने रात्रि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर पवन कुमार को जमकर खरी-खोटी सुनाते सिविल सर्जन को बुलाने की बात करते हुए भगा दिया. इसके बाद मौके पर पहुंचे सिविल सर्जन परमानन्द चौधरी को भी विधायक ने नहीं छोड़ा. उन्होंने सिविल सर्जन को जमकर लताड़ा. इसके बाद परमानन्द चौधरी विधायक के हाथ जोड़ते दिखाई दिए.

डॉक्टर और सिविल सर्जन की क्लास लगाते जदयू एमएलए

क्या बना दिया है अस्पताल को- जदयू विधायक
जदयू विधायक ने सिविल सर्जन से कहा कि सरकार इतनी सारी योजनाएं चला रही है. आप लोगों ने अस्पताल को झोलाछाप बना दिया है. वहीं, मीडिया से कहा कि सिविल सर्जन निष्क्रिय हैं, मैं ऐसे सिविल सर्जन के इस्तीफे की मांग करता हूं. सरकार व्यवस्था कर रही है. लेकिन सिविल सर्जन एक्टिव नहीं हैं.

पोस्टमार्टम के लिए लाया गया जदयू कार्यकर्ता का शव

डॉक्टरों में आक्रोश...
माननीय विधायक के इस कृत्य से डॉक्टरों में आक्रोश का माहौल व्याप्त है. बिहार शरीफ सदर अस्पताल में पदस्थापित अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. कृष्णा ने मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने पूरे मामले की जांच कराने की मांग सीएम नीतीश कुमार से की है. अगर जांच में कुछ भी शिथिलता बरती जाती है, तो डॉक्टरों ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. फिलहाल अस्पताल उपाधीक्षक के नेतृत्व में बिहार शरीफ सदर असप्ताल में आपातकाल बैठक की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details