बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एंबुलेंस कर्मी के कोरोना पॉजिटिव होने पर हड़कंप, सिविल सर्जन पर लगाया लापरवाही का आरोप - बिहारशरीफ

एंबुलेंस कर्मियों ने सिविल सर्जन पर बेहतर क्वालिटी का पीपीई किट नहीं देने का आरोप लगाया गया है. बिहारशरीफ सदर अस्पताल में 102 एंबुलेंस चालकों ने बैठक कर सरकार से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है.

nalanda
एंबुलेंस कर्मियों ने जताई नाराजगी

By

Published : Apr 25, 2020, 8:36 PM IST

नालंदाः जिले में एक एंबुलेंस कर्मी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद एंबुलेंस कर्मियों में भारी नाराजगी है. एंबुलेंस कर्मियों ने सिविल सर्जन पर ड्यूटी के दौरान घटिया क्वालिटी का पीपीई किट उपलब्ध कराने का आरोप लगाया है. कर्मी के मुताबिक विभाग ने सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. परिणाम स्वरुप एक एंबुलेंस चालक कोरोना पॉजिटिव हो गया है.

जिला मुख्यालय स्थित बिहारशरीफ में कोरोना के कहर के बीच एंबुलेंस चालक दिन-रात एक कर अपनी सेवा दे रहे हैं. लेकिन अब तक इन लोगों को बेहतर क्वालिटी का पीपीई किट उपलब्ध नहीं कराया गया है. इतना ही नहीं बगैर सुरक्षा कोई एंबुलेंस कर्मी जाने से इनकार करते हैं. एंबुलेंस कर्मियों का आरोप है कि विरोध करने पर अधिकारियों की तरफ से धमकी दी जाती है. जिससे एंबुलेंस कर्मियों में असंतोष व्याप्त है.

102 एम्बुलेंस

अब तक उपलब्ध नहीं हो सका सुरक्षा किट
एंबुलेंस कर्मियों का कहना है कि सिविल सर्जन को पूर्व में ज्ञापन सौंप चुके हैं. एंबुलेंस को अच्छी तरह से सेनेनिटाइज और कर्मियों को सुरक्षा मानकों के अनुसार किट उपलब्ध कराने की मांग की गई है. बावजूद इसके इस दिशा में अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है. जिसके कारण कारण एक एंबुलेंस कर्मी कोरोना पॉजिटिव हो गया. बता दें कि जिले में कुल 130 एंबुलेंस कर्मी है. जो संदिग्ध और पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल पहुंचा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details