नालंदा:जिले में आगामी 3 नवंबर को मतदान होना है. जिले के सभी 7 विधानसभा क्षेत्र के लिए एक ही दिन वोट डाले जाएंगे. इसके लिए कुल 3,168 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिले में पहले 2,248 मतदान केंद्र हुआ करता था. लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना के कारण 920 मतदान केंद्र बढ़ाए गए हैं.
नालंदा: चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी, सभी बूथों को किया गया संवेदनशील घोषित - नालंदा
जिले में आगामी 3 नवंबर को मतदान होना है. जिले के सभी 7 विधानसभा क्षेत्र के लिए एक ही दिन वोट डाले जाएंगे. इसके लिए कुल 3,168 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
सभी मतदान केंद्रों में ना कोई अतिसंवेदनशील है और ना ही कोई सामान्य मतदान केंद्र है. सभी बूथ को संवेदनशील माना गया है. जिसमें 45 नक्सल प्रभावित है. इसमें सबसे अधिक इस्लामपुर विधानसभा में 21 बूथ शामिल है. जिले के तेल्हारा का प्राथमिक विद्यालय तेल्हारा, गोनाइबिघा, प्राथमिक विद्यालय शिव शंकर पुर, मंडाक्ष एक तीन बूथ जैतिपुर कोरथु बूथ को नक्सल प्रभावित चिन्हित किया गया है.
कई बूथ नक्सल प्रभावित
इसी प्रकार की इस्लामपुर मिर्जान बीघा के बूथ चंदनपुराज मेढ़ी, पतीबीघा, सोनावा, पकड़िया सोहजना, चैनपुर और बनारसी बीघा में दो-दो बूथ केवाई, मोहम्मदपुर, पचलोबा, गुलाब नगर, बनबाग को नक्सल प्रभावित घोषित किया गया है. कराय परशुराय में सलेमपुर, अमात, रघु बीघा, हिलसा का बलवापर, मुरारपुर, कुसेता, पेंदार, नवगढ़ भदौर, राजगीर का नेकपुर, जती भगवानपुर, चैनपुर, दोगी, गोगौर, चैनपुर मालीसांढ़ मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित माना गया है.