नालंदा: जिले के तमाम कृषि समन्वयक पुलिस पर मनमाने तरीके से एफआईआर दर्ज का आरोप लगाकर हड़ताल पर चले गए हैं. कृषि समन्वयक कार्यालय परिसर में धरने पर बैठ गए हैं. साथ ही प्रशासन से एफआईआर वापस लेने की मांग की है.
झूठा मुकदमा कराया दर्ज
समन्वयक संघ का कहना है कि प्रशासन ने मनमाना रवैया अपनाया है. उन लोगों के ऊपर भी एफआईआर दर्ज कराई गई है, जो पिछले कई महीनों से छुट्टी पर हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि हम लोगों ने बाढ़ राहत में घटिया सामग्री दिए जाने का विरोध किया था, जिसके चलते प्रशासन ने कृषि समन्वयकों के ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज कराया है.