नालंदा:अधिवक्ताओं ने हड़ताल समाप्ति की घोषणा के बाद नियमित रूप से कार्य पर वापस लौटे. इस दौरान अधिवक्ताओं ने कोरोना से बचाव एवं महामारी की रफ्तार पर रोक लगाने के लिए 22 अप्रैल से 2 मई तक कोर्ट में कार्य नहीं करने का फैसला लिया. इस फैसले की जानकारी संघ सचिव कमलेश कुमार ने जिला जज डाॅ. रमेशचन्द्र द्विवेदी सहित अन्य संबंधित कार्यालयों को प्रेषित कर दिया.
जान है तो जहान है
अधिवक्ताओं ने कहा जान है तो जहान है. संघ प्रशासन के बचाव और कोरोना चेन तोड़ने के लिए बंदी आवश्यक थी. कोरोना संक्रमित होने से कई अधिवक्ता साथियों का पिछले दिनों निधन हो गया था. अभी भी कई अधिवक्ता एवं लिपिक इस संक्रमण की जद में हैं. इसलिए 2 मई तक संघ परिवार बिल्कुल बंद रहेगा और मुख्य द्वार पर तालाबंदी रहेगीय. अधिवक्ता इस दौरान वर्चुअल कार्य भी नहीं करेंगे.