बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त, प्रशासन नहीं कर रहा अलाव की व्यवस्था

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की ओर से ठंड में अलाव की व्यवस्था करने की बात कही गई थी. लेकिन प्रशासन की तरफ से किसी भी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. जिसके चलते हम खुद ही लकड़ी इकट्ठा कर अलाव की व्यवस्था कर रहे हैं.

nalanda
ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त

By

Published : Dec 31, 2019, 5:35 PM IST

नालंदा: जिले में शीतलहर के बढ़ते प्रकोप का असर अभी बरकरार है. तापमान में लगातार गिरावट ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. घने कोहरे के बीच पूरा शहर समाया हुआ है. ठंड के कारण लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं, प्रशासन की ओर से भी ठंड से बचने के लिए अलाव की व्यवस्था तक नहीं की गई है.

ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त
बिहारशरीफ में घना कोहरा होने के कारण लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है. ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव की व्यवस्था में जुटे हैं. पूरे दिन लोग किसी प्रकार लकड़ी जलाकर शरीर को गर्म करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, मजबूरी में लोग काम करने के लिए घरों से निकल रहे हैं.

ठंड से बचने के लिए खुद कर रहे अलाव की व्यवस्था

खुद कर रहे अलाव की व्यवस्था
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की ओर से ठंड में अलाव की व्यवस्था करने की बात कही गई थी. लेकिन प्रशासन की तरफ से किसी भी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. वहीं, लोगों ने कहा कि ठंड काफी ज्यादा है, जिसके चलते हम खुद ही ठंड से बचने के लिए अलाव की व्यवस्था कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details