बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: कोरोना को लेकर प्रशासन सतर्क, ड्रोन से रखी जा रही है नजर - monitoring with drone

पुलिस का कहना है कि ड्रोन कैमरा के माध्यम से वैसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जो लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

नालंदा
ड्रोन से निगरानी

By

Published : Apr 20, 2020, 2:36 PM IST

नालंदा: प्रदेश में नालंदा जिला कोरोना का हॉट स्पॉट बन चुका है. जिले में रविवार को एक डॉक्टर सहित 4 नए कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हो गई. ऐसे में जिले में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने की कवायद भी प्रशासन ने शुरू कर दी है. इसी के तहत बिहार शरीफ में ड्रोन कैमरा की मदद ली जा रही है.

ड्रोन कैमरे की ली जा रही मदद
ड्रोन कैमरा के माध्यम से लॉकडॉन को कारगर बनाने की कोशिश की जा रही है. शहर में अब ड्रोन कैमरा से निगरानी रखी जाएगी. कोई भी व्यक्ति लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. बिहारशरीफ के सकुनत मोहल्ला में कोरोना पॉजिटिव चिकित्सक के पाए जाने के बाद मुहल्ले को सील किया गया. वहां ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है.

प्रशासन अलर्ट

पुलिस का कहना है कि ड्रोन कैमरा के माध्यम से वैसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जो लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details