नालंदाः अयोध्या मामले पर फैसला आने के बाद शहर की विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीओ और सदर डीएसपी ने पुलिस के जवानों के साथ वाहनों से फ्लैग मार्च किया. इस मार्च में लहेरी, बिहार, सोहसराय समेत कई थाने के थानाध्यक्ष मौजूद थे.
नालंदाः आयोध्या मामले पर फैसले को लेकर प्रसाशन ने निकाला फ्लैग मार्च, लोगों से शांति की अपील
एसडीओ जीपी अग्रवाल ने कहा कि फैसला आ गया है. ऐसे में कोई भी व्यक्ति न जश्न मनाएं और न ही आतिशबाजी करें, जिससे दूसरे कौम के लोग आहत हों.
शांति बनाए रखने की लोगों से अपील
मार्च में शामिल पदाधिकारियों ने लोगों से शहर में अमन चैन और शांति बनाए रखने की अपील की. इस मौके पर एसडीओ जीपी अग्रवाल ने कहा कि फैसला आ गया है. ऐसे में कोई भी व्यक्ति न जश्न मनाए और न ही आतिशबाजी करें. जिससे दूसरे कौम के लोग आहत हों, ऐसा करने वाले लोगों पर जिला प्रशासन के जरिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट की मनाही
जीपी अग्रवाल ने लोगों से अपील किया कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट न करें. ऐसा करने वाले पर प्रसाशन कड़ी कार्रवाई की करेगी.