बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: कोरोना के रोकथाम के लिए प्रशासन अलर्ट, 15 दिनों तक सतर्क रहने का निर्देश

कोरोना के रोकथाम के लिए बिहार में भी प्रशासन अलर्ट मोड में आ गई है. कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए पुरानी गतिविधि पर काम शुरू करने का निर्देश दिया गया.

administration alert to stop spread of covid infection
administration alert to stop spread of covid infection

By

Published : Nov 24, 2020, 5:41 AM IST

नालंदा: वैश्विक महामारी कोरोना का प्रसार एक बार फिर बढ़ने लगा है. देश की राजधानी दिल्ली सहित अन्य राज्यों में कोरोना के हालात बिगड़ने के बाद बिहार में भी प्रशासन अलर्ट मोड में आ गई है. राज्य सरकार के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में भी गतिविधि बढ़ा दी गई है और कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दिया गया है.

15 दिनों तक सतर्क रहने का निर्देश
'नालंदा के सिविल सर्जन डॉ राम सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सोमवार को मुख्य सचिव के स्तर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गई. बैठक में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए पुरानी गतिविधि पर काम शुरू करने का निर्देश दिया गया. साथ ही साथ कहा गया कि अगले 15 दिनों तक स्थिति पर ज्यादा निगरानी रखने की जरूरत है. क्योंकि बाहर से आने वाले लोगों के बाद कोरोना के प्रसार का खतरा बढ़ सकता है. ऐसे में अगले 15 दिन बहुत महत्वपूर्ण है.'- डॉ. राम सिंह, सिविल सर्जन, नालंदा

कोरोना को लेकर सिविल सर्जन डॉ. राम सिंह का बयान

कोविड को लेकर निर्देश जारी
'वहीं इसके लिए अभी से कार्रवाई में जुट जाने का निर्देश दिया गया. जिस प्रकार पूर्व में कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान और उसके कांटेक्ट में आने वाले लोगों की पहचान कर खोज किया जाता था, उसी प्रकार की कार्यवाही को शुरू करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा मास्क नहीं पहनने वाले लोगों के विरुद्ध जुर्माना बढ़ाने का भी निर्देश मिला है.'- डॉ. राम सिंह, सिविल सर्जन, नालंदा

बता दें कि बढ़ते कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. लोग कोरोना वारयस को लेकर बेफिक्री दिखा रहे हैं उन पर प्रशासन की पैनी नजर रहेंगी. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अब फिर से लोगों को सतर्क किया जाएगा. ताकि कम से कम संक्रमण फैले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details