बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ETV भारत से खास बातचीत में बोले ADG अमित कुमार- पुलिस सुधार से बेहतर हो रही है कानून व्यवस्था - Bihar Sharif news

अमित कुमार ने बिहार में हो रहे पुलिस सुधार के बारे में कहा कि प्रदेश के थानों में विधि व्यवस्था और जांच को अलग-अलग कर दिया गया है. इसके तहत अब 24 घंटे थानों में विधि व्यवस्था के लिए अलग पदाधिकारी मौजूद हैं. जिनका काम केवल विधि व्यवस्था बनाए रखना है.

ADG अमित कुमार

By

Published : Sep 12, 2019, 9:46 AM IST

नालंदाःबिहार के अपर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था अमित कुमार बुधवार को बिहारशरीफ में थे. वो यहां मोहर्रम को लेकर प्रशासन की तैयारी और जिले में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे थे. इस मौके पर ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में विधि व्यवस्था नियंत्रण में है. इस साल हुए पर्व त्यौहार भी शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुए हैं. कहीं भी कोई विवाद नहीं है. राज्य में जो भी आंदोलन हुए हैं, वह भी पूरी तरह शांतिपूर्वक किया गया.

ADG अमित कुमार

बिहार में हो रहा है पुलिस सुधार
अमित कुमार ने बिहार में हो रहे पुलिस सुधार के बारे में कहा कि प्रदेश के थानों में विधि व्यवस्था और जांच को अलग-अलग कर दिया गया है. इसके तहत अब 24 घंटे थानों में विधि व्यवस्था के लिए अलग पदाधिकारी मौजूद हैं. जिनका काम केवल विधि व्यवस्था बनाए रखना है. वहीं, जांच के लिए अलग पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं. जिससे जांच की गुणवत्ता अच्छी होगी और समय पर जांच पूरी होगी. आगामी दशहरा पर्व को लेकर प्रशासन की तैयारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि दशहरा में भी पुलिस प्रशासन पूरी तरह जोश में रहेगा. यह पर्व भी हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न होगा.

ADG अमित कुमार से खास बातचीत

'अपराधियों की धरपकड़ जारी'
अपर पुलिस महानिदेशक अमित कुमार ने नालंदा के विधि व्यवस्था पर कहा कि कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर जिले में भी संतोषजनक स्थिति है. अपराध की घटनाओं का उद्भेदन समय पर किया जा रहा है. अपराधियों की धरपकड़ जारी है और उन्हें सजा दिलाने की कोशिश भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि नालंदा सहित पूरे बिहार में मोहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details