नालंदा: बिहार के नालंदा (Nalanda) जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां पर दिनदहाड़े सर्किट हाउस के पास बाजार में घूमने गयी युवती पर शरारती तत्वों ने तेजाब से (Acid Attack On Girl) हमला कर दिया. फिलहाल पीड़िता को बिहारशरीफर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें :भाई के ससुराल गए युवक की हत्या, तालाब से मिला शव, परिजनों ने लगाया एसिड डालने का आरोप
घटना लहेरी थाना के बिहारशरीफ सर्किट के हाउस के पास की है. जानकारी के मुताबिक दो बहनें मोगलकुआं से अपने मामा के घर से बाजार जा रही थी. इसी दौरान बिहारशरीफ सर्किट हाउस के पास दो लड़कों ने बर्तन में रखे तेजाब को एक युवती पर फेंक दिया. जिससे युवती का चेहरा बुरी तरह से झुलस गया. आनन-फानन में झुलसी युवती को बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया गया.