पटनाःबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) पर बख्तियारपुर में हुए हमले से हर कोई हैरान और दुखी है. हमले का आरोपी युवक पुलिस की हिरासत में है. वहीं, युवक के परिजनों (Accused Relatives Grief On Attacked CM Nitish Kumar ) ने इस घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए उसे मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया. हालांकि सीएम ने अधिकारियों को बख्तियारपुर के इस सिरफिरे युवक पर कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया है.
ये भ पढ़ें -भारी सुरक्षा के बावजूद नीतीश कुमार पर हमला, जानिए कौन है हमलावर?
युवक की हुई है दो शादीःबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हुए हमले के बाद उनकी सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. तो वहीं, दूसरी ओर घटना को अंजाम देने वाले युवक के परिवार ने घटना की निंदा करते हुए दुःख जताया और कहा कि युवक मानसिक रूप में ग्रसित है. उसका इलाज चलता था, लेकिन अब वो घर पर नहीं रहता है. उसकी दो शादी हुई है, 3 बच्चे भी हैं. युवक के परिजनों का कहना है कि वो मानसिक रूप से परेशान है, इधर उधर घूमता रहता है.
'हमारे देवर हैं, हमसब लोग परेशान हैं उनसे. उनकी इस व्यवहार की वजह से उनके ससुराल वालों ने उन्हें पीटा भी था और फांसी देने की कोशिश भी की थी, लेकिन वो बच गए. इलाज कराया गया था, तब से ऐसे ही हो गए हैं. बड़े भाई की दुकान पर पैसा मांगने आते हैं. कोई काम नहीं करते हैं, हमलोगों को बहुत दुख है, मुख्यमंत्री जी पर ऐसे हमला किया'- आरोपी की भाभी