बिहार

bihar

ETV Bharat / state

UP के सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाला बिहार पुलिस का सिपाही नालंदा से गिरफ्तार - Yogi threatened on Facebook

आरोपी ने 24 अप्रैल को फेसबुक पर पोस्ट लिख कर गोली मारने की धमकी दी थी. उसके खिलाफ दिलदार नगर थाना क्षेत्र के धनंजय सूर्यवंशी व विशाल पांडेय ने एफआईआर कराई थी.

yogi
yogi

By

Published : May 4, 2020, 11:35 PM IST

नालंदा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी देने का आरोपी सिपाही बिहार के नालंदा जिले में पकड़ा गया है. उसने फेसबुक पर योगी आदित्यनाथ को गोली मारने की धमकी दी थी. यूपी पुलिस ने रविवार को उसे नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया.

आरोपी की पहचान यूपी के गाजीपुर जिला स्थित दिलदार नगर थाना क्षेत्र के रकसदा गांव निवासी तनवीर खान के रूप में की गई है. वह राजगीर में वन विभाग में सिपाही के पद पर तैनात है. फिलहाल वो अभी लाइन हाजिर था और बिहारशरीफ के पुलिस लाइन में रह रहा था. आरोपी ने 24 अप्रैल को फेसबुक पर पोस्ट लिख कर गोली मारने की धमकी दी थी. उसके खिलाफ दिलदार नगर थाना क्षेत्र के धनंजय सूर्यवंशी व विशाल पांडेय ने एफआईआर कराई थी.

उत्तर प्रदेश का रहने वाला है आरोपी
यूपी पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि धमकी देने वाला नालंदा जिले में सिपाही के पद पर तैनात है. उसके बाद यूपी पुलिस नालंदा पहुंची और उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई. दीपनगर थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ यूपी में मुकदमा दर्ज है. दिलदारनगर की पुलिस उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details