नालंदा:बिहार के नालंदा में पत्नी की पिटाई करने वाला छत से गिरकर जख्मी (Accused of Fighting with wife injured) हो गया. जानकारी के अनुसार आरोपी ने एक महीने पूर्व पत्नी को मारपीट कर जख्मी कर दिया था. इसके बाद से वह फरार था. मंगलवार को वह घर लौटा तो ग्रामीणों की उसपर नजर पड़ी. बस आरोपी ओमप्रकाश भागने लगा. ग्रामीणों के चंगुल से बचने के लिए वह छत से कूद गया और जख्मी हो गया. यह घटना लहेरी थाना क्षेत्र के मेहरपर इलाके की है.
ये भी पढ़ेंः नशे में छोटे भाई की पत्नी के साथ किया अभद्र व्यवहार, मारपीट में 7 हुए जख्मी
एक महीना पूर्व पत्नी को पीटकर कर दिया था घायलः घटना के संबंध में पुलिसकर्मियों ने बताया कि एक महीना पूर्व ओमप्रकाश ने अपनी पत्नी को मारपीट कर जख्मी कर दिया था. इसके बाद इस मामले को लेकर लहेरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. तब से इस मामले में ओमप्रकाश फरार चल रहा था. जैसे ही ग्रामीणों की नजर मंगलवार को ओमप्रकाश पर पड़ी तो ग्रामीणों को देख ओमप्रकाश भागने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने खदेड़ कर उसे देवीसराय इलाके से पकड़ कर अपने कब्जे में ले लिया. ओमप्रकाश किसी तरह से ग्रामीणों के चुंगल से भागने के क्रम में छत पर चढ़ गया.जब ग्रामीणों से छत पर पकड़ना चाहा तो वह छत से ही कूद गया.
पुलिस कस्टडी में चल रहा आरोपी का इलाजः पुलिसकर्मी ने बताया कि छत से कूदने के बाद ओमप्रकाश गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. उसे ग्रामीणों ने पकड़ कर लहेरी थाना पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस कस्टडी में आरोपी ओमप्रकाश का इलाज चल रहा है. बताया था कि ओमप्रकाश ने कुल तीन शादी की है. पत्नी को मारपीटकर जख्मी कर देने के आरोप में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. उसी मामले में वह फरार चल रहा था.
"छत से कूदने के बाद ओमप्रकाश गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. उसे ग्रामीणों ने पकड़ कर लहेरी थाना पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस कस्टडी में आरोपी ओमप्रकाश का इलाज चल रहा है" - पुलिसकर्मी