बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ABVP के कार्यकर्तओं ने किसान कॉलेज में की तालाबंदी, नामांकन के नाम पर अवैध वसूली करने का लगाया आरोप

कार्यकर्ताओ ने बताया कि कॉलेज प्रशासन के द्वारा मनमानी रवैया अपनाया जा रहा है. इसके अलावा छात्र-छात्राओं के लिए कॉलेज में पीने के पानी की व्यवस्था भी नहीं है. उन्होंने कहा कि आज इन्हीं सब मुद्दों को लेकर आंदोलन किया गया है.

Nalanda
कार्यकर्ताओ ने बताया कि कॉलेज प्रशासन के द्वारा मनमानी रवैया अपनाया जा रहा है. इसके अलावा छात्र-छात्राओं के लिए कॉलेज में पीने के पानी की व्यवस्था भी नहीं है. उन्होंने कहा कि आज इन्हीं सब मुद्दों को लेकर आंदोलन किया गया है.

By

Published : Sep 16, 2020, 12:27 AM IST

नालंदा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा किसान कॉलेज में नामांकन के नाम पर छात्राओं से ली जा रही राशि के विरोध में मंगलवार को कॉलेज परिसर में तालाबंदी की गई है और कॉलेज प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की है.

बता दें कि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति के द्वारा छात्राओं के स्नातक में नामांकन निशुल्क करने का आदेश निर्गत है, लेकिन बावजूद इसके कॉलेज प्रशासन के द्वारा प्रति छात्रों से 400 रुपये की वसूली की जा रही है.

ABVP के कार्यकर्तओं ने किसान कॉलेज में की तालाबंदी

छात्र-छात्राओं से की जा रही नामांकन के नाम पर अवैध वसूली

वहीं, प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओ का कहना है कि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के द्वारा स्नातक के नामांकन में छात्राओं से कोई राशि नहीं लेने के आदेश दिये गये है, लेकिन बावजूद इसके कॉलेज प्रशासन के द्वारा राशि की वसूली की जा रही है. उन्होंने कहा कि जब इस बात की शिकायत प्राचार्य से की जाती है, तो वे कुलपति के आदेश को भी मानने से इनकार कर देते है.

मांगें पूरी ना होने पर आंदोलन तेज करने की दी चेतावनी

कार्यकर्ताओ ने बताया कि कॉलेज प्रशासन के द्वारा मनमानी रवैया अपनाया जा रहा है. इसके अलावा छात्र-छात्राओं के लिए कॉलेज में पीने के पानी की व्यवस्था भी नहीं है. उन्होंने कहा कि आज इन्हीं सब मुद्दों को लेकर आंदोलन किया गया है. उन्होंने कहा कि अगर इसके बावजूद हमारी मांगें पूरी नहीं होती और अवैध वसूली बंद नहीं की जाती है, तो आंदोलन को ओर तेज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details