बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: दोस्त ने दोस्त को मारी थी गोली, 13 वें दिन इलाज के दौरान पटना में मौत - घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

नालंदा में गोली से घायल युवक की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना से गुस्साए परिजनों ने मुखिया के घर पर रोड़ेबाजी की.

नालंदा
नालंदा

By

Published : May 29, 2021, 8:54 PM IST

नालंदा(अस्थावां): जिले के बिंद थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में दोस्त ने ही दोस्त कोगोली मारकर 16 मई को जख्मी कर दिया था. दोस्त की गोली से घायल युवक का इलाज पटना में चल रहा था. शनिवार की सुबह पटना में ईलाज के दौरान घायल ललित राम की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-पटना: नशे में धुत युवक ने की फायरिंग, दो राहगीर जख्मी

घायल युवक की मौत
युवक की मौत की सूचना मिलते ही आक्रोशित लोगों ने मुखिया के घरों पर रोड़ेबाजी कर दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया. परिजनों में कोहराम मच गया. गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था. मृतक मजदूरी कर पत्नी व बच्चों की परवरिस कर रहा था. हलांकि, पुलिस ने घटना के चंद घंटे बाद ही आरोपी दोस्त गौतम शर्मा को गिरफ्तार कर लिया था.

आरोपी को भेजा गया घायल
आरोपी लोदीपुर पंचायत के मुखिया आशा देवी का देवर बताया जा रहा है. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद कर लिया था. मुखिया आशा देवी ने कहा कि आरोपी से हमें कोई लेना देना नही है. वह हमसे अलग रहता है. थानाध्यक्ष अभय कुमार ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details