नालंदा:जिले में रहुई थाना अंतर्गत बरंदी गांव में शौच करने के दौरान नहर में डूबने से एक युवक की मौतहो गई. मृतक की पहचान 21 वर्षीय चंद्रदीप पासवान के रूप में हुई है. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें-कटिहारः महानंदा नदी में डूबने से 2 मासूमों की मौत, मछली पकड़ने गए थे 6 बच्चे
डूबने से मौत
घटना के सम्बन्ध में मृतक के परिजनों ने बताया कि रविवार की सुबह 3 बजे चंद्रदीप नहर के किनारे शौच करने के लिए गया था. इसी दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में गिर गया. जिसके कारण डूबने से उसकी मौत हो गई. वहीं, जब वह दो-तीन घंटे बीतने के बाद भी घर नहीं लौटा तो परिजनों ने काफी खोजबीन शुरू की.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इसके बाद परिजनों ने नहर में उतरकर खोजबीन की. काफी देर बाद उसका शव बरामद हुआ. ग्रामीणों ने घटना की सूचना रहुई थाने को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.