बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: करंट लगने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम - अर्जुन महतो

नालंदा के कतरी सराय थाना क्षेत्र के भयदी गांव में करंट लगने की वजह से 20 वार्षीय युवक की मौत हो गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया.

Youth dies due to electrocution
करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

By

Published : Aug 23, 2020, 3:13 PM IST

नालंदा:जिले के कतरी सराय थाना क्षेत्र के भयदी गांव में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान 20 वार्षीय शिवपूजन कुमार के रुप में हुई है. परिजनों ने बताया कि शनिवार की शाम शिवपूजन खेत में शौच के लिए गए था. जहां की करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. वहीं, युवक की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

करंट लगने से युवक की मौत
बताया जा रहा है कि गांव के अर्जुन महतो ने आपने खेत में पटवन के लिए तार बिछाया था. दुर्भाग्य से युवक बिछाये गए तार की चपेट में आ गया. जिसकी वजह से वह बुरी तरह से झुलस गया. आस-पास किसी के नहीं रहने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं, रविवार की सुबह ग्रामीणों की ओर से परिजनों को घटना की सूचना दी गई. ग्रामीणों की मानें तो अर्जुन महतो ने लाइन वाला तार इसलिए बिछाया था ताकि उनके खेत में कोई शौच के लिए न जा सके. ग्रामीणों के कहने पर दिन में तार में लाइन नहीं दिया जाता था. लेकिन शाम को इस तार में लाइट दे दी जाती थी. जिसकी वजह से यह घटना हो गई. वहीं, घटना होने बाद खेत से तार को हटा दिया गया. फिलहाल घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.

पूरा मामला

  • करंट की चपेट में आने से 20 वार्षीय युवक की मौत
  • कतरी सराय थाना क्षेत्र के भयदी गांव की बताई जा रही घटना
  • मृतक की पहचान शिवपूजन कुमार के रुप में हुई
  • ग्रामीण ने खेत में पटवन के लिए बिछाया गया था तार
  • शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details