नालंदा:बिहार शरीफ थाना क्षेत्र के सालूगंज इलाके में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना के बारे में बताया जाता है कि युवक मोहम्मद हसनैन का अपने ही पड़ोस की लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी प्रेम प्रसंग में तनाव में आकर युवक ने यह कदम उठाया है.
नालंदा में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सामने आ रहा लव एंगल - सालूगंज
नालंदा के सालूगंज इलाके में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते इस घटना को अंजाम दिया है. वहीं, इस घटना के बाद से युवक के घर में कोहराम मचा हुआ है.
युवक ने की आत्महत्या
घटना के संबन्ध में युवक के परिजनों ने बताया कि प्रेम प्रसंग में मृतक मोहम्मद हसनैन ने प्रेमिका से शादी करने की बात कही. लेकिन प्रेमिका के परिजनों ने युवक के साथ शादी करने से मना कर दिया. जिसके बाद युवक काफी दिनों से तनाव में चल रहा था और इसी तनाव में आकर युवक ने घर की छत में लगे कुंडी में फंदा डालकर खुद की जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक परिजनों से पूछताछ कर मामले की छानबीन की जा रही है. इसके साथ ही जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा.