नालंदा (अस्थावां):जिले के बिंद थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं बदमाशों ने उसके पॉकेट से 20 हजार रुपये निकाल लिए.
मृतक की पहचान जक्की गांव निवासी प्रसेनजीत कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह होली के मौके पर अपने गांव आया हुआ था. प्रसेनजीत पटना में रहकर दुकान चलाता था.
ये भी पढ़ें: बेकाबू ट्रक ढाबे में घुसा, छह लोगों की मौत, 18 घायल
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों का एक गमछा बरामद किया है. पुलिस बदमाशों की पहचान करने में जुटी हुई है. बिंद थाना प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. मामले की जांच की जा रही है.