नालंदा: जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां आपसी विवाद में 10 साल के किशोर को अगवा कर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद से परिजनों में पूरा मातम का माहौल छाया हुआ है.
आपसी रंजिश का शिकार हुआ 10 वर्षीय बालक, गला रेतकर कर दी हत्या - नालंदा में हत्या
नालंदा के परवलपुर में आपसी विवाद में 10 साल के बालक की गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोग गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार 10 वर्षीय बालक की निर्मम हत्या के पीछे शौचालय के कमीशन के 4000 रुपया नहीं देने की बात सामने आ रही है. जिससे नाराज ब्रोकर ने बच्चे का अपहरण कर उसकी निर्मम हत्या कर दी.
तीन लोग हुए गिरफ्तार
बताया जाता है कि परबलपुर के अस्तुपुर निवासी अजय कुमार के बेटे अंकित कुमार को गांव के ही लोगों ने पहले अगवा किया और फिर थरथरी थाना इलाके में ले जाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी. पुलिस को सूचना मिलते ही मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. साथ ही शव को भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने इस केस से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.