बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: जिले में बढ़ाये गए 920 मतदान केंद्र, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी - राजगीर विधानसभा क्षेत्र

नालंदा के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि इस बार कोरोना को देखते हुए मतदान केंद्रों की संख्या में वृद्धि की गई है. जिले में कुल 920 मतदान केंद्र को बढ़ाया गया है.

stations
stations

By

Published : Sep 22, 2020, 3:47 PM IST

नालंदाः बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसे में प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरो पर हैं. वहीं कोरोना संकट को देखते हुए तैयारियों में प्रशासन जुट गया है. नालंदा के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि इस बार कोरोना को देखते हुए मतदान केंद्रों की संख्या में वृद्धि की गई है. जिले में कुल 920 मतदान केंद्र को बढ़ाया गया है. ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए चुनाव कराया जा सके. कुल 1000 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों पर नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी
जिलाधिकारी ने बताया कि नालंदा जिले में कुल 2248 मतदान केंद्र हुआ करते थे. लेकिन इस बार 920 मतदान केंद्र को बढ़ाया गया. जिसके कारण कुल मतदान केंद्रों की संख्या बढ़कर 3168 हो गया. जिले के अस्थावां विधानसभा क्षेत्र में पूर्व में 294 मतदान केंद्र हुआ करते थे. इस बार 130 मतदान केंद्र बढ़ गए हैं. जिसके कारण कुल मतदान केंद्रों की संख्या 424 हो गई है.

जिले में बढ़ाए गए मतदान केंद्रों की संख्या
इसी प्रकार से बिहराशरीफ विधानसभा क्षेत्र में 382 मतदान केंद्र हुआ करते थे. इस बार 165 मतदान केंद्र बढ़ाये गए हैं. जिसके कारण मतदान केंद्रों की संख्या 547 हो गई है. राजगीर विधानसभा क्षेत्र में 293 मतदान केंद्र थे. इस बार 145 नए मतदान केंद्र बनाए गए, जिसके कारण मतदान केंद्रों की संख्या 438 हो गई है. इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व में 305 मतदान केंद्र थे. इस बार 173 नए मतदान केंद्र बनाए गए, जिसके कारण कुल मतदान केंद्रों की संख्या 478 हो गई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

हिलसा विधानसभा क्षेत्र में 322 मतदान केंद्र थे, इस बार 121 नए मतदान केंद्र बनाए गए है. जिसके कारण कुल मतदान केंद्रों की संख्या 426 हो गई. जिले के नालंदा विधानसभा क्षेत्र में 322 मतदान केंद्र थे. 119 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं. साथ ही कुल मतदान केंद्रों की संख्या 441 हो गई. हरनौत विधानसभा क्षेत्र में 330 मतदान केंद्र में 118 नए मतदान केंद्र बनाए गए. जिसके बाद कुल मतदान केंद्रों की संख्या 448 हो गई.

सैनिटाइज करने के बाद ही प्रशिक्षण का कार्यक्रम होगा प्रारंभ
नालंदा के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए चुनाव आयोग की ओर से निर्देश जारी किया गया कि उसी अनुरूप काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिलास्तर और विधानसभा स्तर पर भी विस्तृत कार्य योजना तैयार किया गया. प्रशिक्षण के दौरान भी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है. जिस भवन में प्रशिक्षण देने का काम किया जा रहा है. वहां पूरी तरह से सैनिटाइज करने के बाद ही प्रशिक्षण का कार्यक्रम प्रारंभ किया जाता है.

कुल 27 कोषांग गठित
जिलाधिकारी ने बताया कि चुनाव को लेकर जिले में कुल 27 कोषांग गठित किया गया. जिला स्तरीय पदाधिकारी के निर्देशन में सभी कोषांग कार्य कर रही है. सभी कोषांगों को मॉनिटरिंग किया जाता है. सभी कोषांग अपना काम कर रही है. प्रशिक्षण कोषांग प्रतिदिन चुनाव प्रक्रिया के बारे में चुनाव कार्य मे लगने वाले अधिकारियों और कर्मियों को इसके बारे में बारीकी से जानकारी दे रही है. जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार एम-3 मॉडल का ईवीएम का उपयोग होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details