नालंदाः बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसे में प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरो पर हैं. वहीं कोरोना संकट को देखते हुए तैयारियों में प्रशासन जुट गया है. नालंदा के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि इस बार कोरोना को देखते हुए मतदान केंद्रों की संख्या में वृद्धि की गई है. जिले में कुल 920 मतदान केंद्र को बढ़ाया गया है. ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए चुनाव कराया जा सके. कुल 1000 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों पर नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी
जिलाधिकारी ने बताया कि नालंदा जिले में कुल 2248 मतदान केंद्र हुआ करते थे. लेकिन इस बार 920 मतदान केंद्र को बढ़ाया गया. जिसके कारण कुल मतदान केंद्रों की संख्या बढ़कर 3168 हो गया. जिले के अस्थावां विधानसभा क्षेत्र में पूर्व में 294 मतदान केंद्र हुआ करते थे. इस बार 130 मतदान केंद्र बढ़ गए हैं. जिसके कारण कुल मतदान केंद्रों की संख्या 424 हो गई है.
जिले में बढ़ाए गए मतदान केंद्रों की संख्या
इसी प्रकार से बिहराशरीफ विधानसभा क्षेत्र में 382 मतदान केंद्र हुआ करते थे. इस बार 165 मतदान केंद्र बढ़ाये गए हैं. जिसके कारण मतदान केंद्रों की संख्या 547 हो गई है. राजगीर विधानसभा क्षेत्र में 293 मतदान केंद्र थे. इस बार 145 नए मतदान केंद्र बनाए गए, जिसके कारण मतदान केंद्रों की संख्या 438 हो गई है. इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व में 305 मतदान केंद्र थे. इस बार 173 नए मतदान केंद्र बनाए गए, जिसके कारण कुल मतदान केंद्रों की संख्या 478 हो गई है.