बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पशु पालकों को 90 प्रतिशत दिया जाएगा अनुदान- मुकेश सहनी - नालंदा लेटेस्ट न्यूज

अस्थावां पहुंचे बिहार सरकार के पशुपालन और मत्स्य विभाग के मंत्री मुकेश कुमार सहनी का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान मंत्री ने मछुआरा समाज के सभी गरीबों को आवास देने की भी बात कही.

पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री
पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री

By

Published : Jan 7, 2021, 7:48 PM IST

नालंदा(अस्थावां): बिहार सरकार के पशुपालन और मत्स्य विभाग के मंत्री मुकेश कुमार सहनी गुरुवार को अस्थावां प्रखंड क्षेत्र के कैला मोड़ के पास पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस मौके पर उन्होंने लोगों को नव वर्ष की बधाई भी दी.

'आप लोगों की वजह से मैं मंत्री बना हूं और आप लोगों ने जिस भरोसे के साथ हमें जिताया है. हम आप लोगों के लिये काम करेंगे और भरोसा टूटने नहीं देंगें. साथ ही जहां किसी को कोई परेशानी हो तो पार्टी के अधिकारी से संपर्क करें. आप लोगों की हरेक समस्या का निदान होगा. जो हमने लड़ाई लड़ी थी, उसमें हम सफल हुए हैं. इसी का परिणाम है कि आज सरकार में वीआईपी शामिल है'.- मुकेश कुमार सहनी, मंत्री, पशुपालन और मत्स्य विभाग

'गरीबों को दिया जाएगा आवास'
बता दें कि इस दौरान मंत्री ने मछुआरा समाज के सभी गरीबों को आवास देने की भी बात कही. इसके साथ ही कहा कि पशु पालकों को 90 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा और मत्स्य पालन को बढ़ावा देंगे. जिससे लोगों को जीवन यापन के लिये रोजगार मिलेगा. इस मौके पर‌ वीआईपी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details