नालंदा: आम जनता पार्टी राष्ट्रीय का 8वां स्थापना दिवस अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर राजगीर में रविवार को आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ आम जनता पार्टी राष्ट्रीय के अध्यक्ष विधापति चंद्रवंशी, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राष्ट्रीय प्रवक्ता रवि वात्सायन द्वारा दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया गया. कार्यक्रम में देश के वीर शहीद सेनानियों की आत्मा शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया.
यह भी पढ़ें- Special Status For Bihar: 'विशेष' दर्जा बिहार के लिए जरूरी, जानें वजह..
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विधापति चन्द्रवंशी ने कहा कि पार्टी की स्थापना गरीबों की सेवा के लिए की गई है. देश की दुर्दशा को सुधारने के लिए आम जनता पार्टी संघर्ष करेगी. आम जनता पार्टी भविष्य में रोजगार उत्सर्जन मंत्रालय का गठन करेगी. देश में नियुक्तियों पर रोक लग गयी है. देश के युवा मुश्किल में हैं. राजनीतिक मुद्दों पर पार्टी का आंदोलन चलता रहेगा.