बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आसान हुआ विश्व शांति स्तूप का दीदार, 8 सीटों वाला रोपवे सितंबर से होगा शुरू - बिहार के पर्यटन स्थल

राजगीर के रत्नागिरी पर्वत पर स्थित विश्व शांति स्तूप के दर्शन के लिए रोपवे का निर्माण का काम अब अंतिम चरण में है. जानकारी के मुताबिक सितंबर से यह पर्यटकों के लिए शुरू कर दिया जाएगा.

आठ सीट वाला रोपवे
आठ सीट वाला रोपवे

By

Published : Jul 26, 2020, 8:06 PM IST

नालंदा:विश्व को शांति और अहिंसा का संदेश देने वाले राजगीर के रत्नागिरी पर्वत पर स्थित विश्व शांति स्तूप पर अब लोग आसानी से पहुंच सकेंगे. 8 सीट वाला रोपवे लगभग बनकर तैयार हो गया है. इसके जरिए महज 4 मिनट के अंदर ही पर्यटक रत्नागिरी पर्वत पर पहुंच जाएंगे और विश्व शांति स्तूप का दीदार कर सकेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि 8 सीटर रोपवे का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है.

राजगीर के रत्नागिरी पर्वत पर स्थित विश्व शांति स्तूप के दर्शन के लिए राज्य का पहला अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 8 सीटर रिपेवे का निर्माण किया जा रहा है. इसके लिए आस्ट्रेलिया से केबिन मंगाया गया है. केबिन में अब कुल 8 पर्यटक एक साथ एक केबिन में बैठकर रोपवे के माध्यम से विश्व शांति स्तूप तक पहुंच पाए जाएंगे.

विश्व शांति स्तूप रोपवे का नजारा

आसान हुई राह
इस रोपवे के बन जाने से सबसे अधिक पाए फायदा बच्चों और बुजुर्गों को होगा. जिन्हें सिंगल सीटर वाला रोपवे पर बैठकर जाना प्रतिबंधित हुआ करता था. जिससे देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को मायूसी होती थी. वैसे में अब सभी पर्यटक आसानी से विश्व शांति स्तूप तक जा सकेंगे. इस रोपवे के निर्माण का काम अंतिम चरण में है. बताया जाता है कि रोपवे का निर्माण राइट्स कंपनी की ओर से किया जा रहा है. इसके निर्माण पर कुल 20 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं.

आठ सीट वाला रोपवे जल्द होगा शुरू

किया जा रहा तीन मंजिला भवन का निर्माण
रोपवे में पर्यटकों को किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न ना हो इसके लिए तीन मंजिला भवन का भी निर्माण किया जा रहा है. भवन की ऊंचाई करीब 50 फीट है. इस भवन से लोग रोपवे पर चढ़ेंगे. भवन में यात्रियों को सुख-सुविधा का भी ध्यान रखा जा रहा है. इसके लिए मूलभूत सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है.

मौजूद रहेगी अत्याधुनिक सुविधाएं
राज्य का पहला अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 8 सीटर रोपवे का निर्माण किया जा रहा है. इस रोपवे में केबिन में पर्यटकों को चलते हुए एकल रोपवे की तरह बैठने की जरूरत नहीं पड़ेगी. केबिन में एंट्री व एग्जिट के लिए ऑटोमेटिक डोर ओपन या क्लोज होगा. अपर व लोअर टर्मिनल स्टेशन पर इसमें पर्यटकों के सवार होने और बैठने तक के क्रम में केबिन रुका रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details