बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: चोरों ने हार्डवेयर दुकान में की सेंधमारी, 7 लाख की संपत्ति लेकर हुए फरार - दुकान

चोरों ने दुकान में रखे करीब 4 लाख 20 हजार नगद सहित कुल 7 लाख की संपत्ति चोरी कर लिया. चोरों अपने साथ सीसीटीवी भी लेकर फरार हो गए. दुकानदार की ओर से स्थानीय थाना में शिकायत दर्ज कराई गयी है.

व्यापारी

By

Published : Jul 25, 2019, 5:34 PM IST

Updated : Jul 25, 2019, 7:09 PM IST

नालंदा: नालंदा में अपराधियों का मंसूबा काफी बढ़ा हुआ है. जिले में अपराधी लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस उन्हें पकड़ने में असहाय बनी हुई है. जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के देवी सराय स्थित कृषि केयर नामक स्टील दुकान में बीती रात चोरों ने चोरी की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने दुकान में घुसकर घंटों उत्पात मचाया और इसकी भनक तक किसी को नहीं लगने दिया.

दुकान में लाखों की चोरी

लाखों रुपये की लूट
चोरों ने दुकान में रखे करीब 4 लाख 20 हजार नगद सहित कुल 7 लाख की संपत्ति चोरी कर लिया. दुकानदार की ओर से स्थानीय थाना में शिकायत दर्ज कराया गया है. बताया जा रहा है कि चोरों ने सीढ़ी के सहारे दुकान के छत पर चढ़कर और छत तोड़कर अंदर प्रवेश किया.

CCTV भी उठा ले गए चोर
चोर इतना शातिर निकला कि दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा सहित डीवीआर मशीन भी साथ में ले गया. हालांकि भागने के दौरान चोरों ने अपनी खैनी और कलम दुकान में हीं छोड़ दी. दुकान के संचालक गौरी विष्वकर्मा ने बताया कि चोर नगद पैसों के अलावा 2 लाख के कुछ सामान भी चोरी कर ले गए. चोर कुल 7 लाख की संपत्ति लेकर भाग गए. पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है.

Last Updated : Jul 25, 2019, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details