ETV Bharat Bihar

बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में हथियार के साथ अंतरजिला लुटेरा गिरोह के 7 बदमाश गिरफ्तार, हथियार, जिंदा कारतूस व अन्य सामान बरामद - सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी

नालंदा पुलिस ने अंतरजिला लुटेरा गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया (Seven miscreants arrested in Nalanda) है. पुलिस ने बदमाशों के पास से हथियार, जिंदा कारतूस और अन्य सामान भी बरामद किया है. सभी से पूछताछ के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर.

नालंदा में लूटेरा गिरोह के सात सदस्य गिरफ्तार
नालंदा में लूटेरा गिरोह के सात सदस्य गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 8:09 PM IST

नालंदा:बिहार के नालंदा में पुलिस ने अंतर जिला लुटेरा गिरोह के सात बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी (Sadar DSP Dr Shibli Nomani) ने शुक्रवार को बताया कि बिहार थाना पुलिस को देर रात्रि गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराध कर्मी हथियार से लैस होकर नकटपूरा बायपास के पास अपराध की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद वरीय अधिकारियों ने स्थल की घेराबंदी कर मौका ए वारदात से हथियार से लैस अपराधियों को धर दबोचा.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: हाइवे लूटेरा गिरोह के तीन सदस्य हथियार के साथ गिरफ्तार, लूटे गए सामान भी बरामद

अंतरजिला लुटेरा गिरोह के 7 बदमाश गिरफ्तार: सदर डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का एक अपराधीक गिरोह है. जो हथियार से लैस होकर लूट, डकैती आदि घटनाओं को अंजाम देता है. अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में कई कांडों का उद्भेदन भी हुआ है. वहीं, कई अभियुक्तों का लंबा आपराधिक इतिहास भी पाया गया है.

"बदमाशों ने 30 अक्टूबर को नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड से एक ट्रक की चोरी कर ली थी. जिसे बेगूसराय निवासी रोशन कुमार के यहां बेच दिया गया था. अपराधी इतने शातिर थे कि चोरी होने के उपरांत ही नंबर प्लेट पर स्टीकर या पेंट चढ़ा देते थे, ताकि रास्ते में किसी प्रकार की परेशानी नहीं उठानी पड़े."- डॉ. मो. शिब्ली नोमानी, सदर डीएसपी, नालंदा

अलग-अलग जिलों के है सभी अपराधी: गिरफ्तार अपराधियों में पटना जिला के पीपरापांति गांव निवासी ललन यादव के पुत्र अवधेश किशोर सिंह, जहानाबाद के टेहटा ओपी के मरसुआ गांव निवासी कामेश्वर केवट के पुत्र नीतीश कुमार, स्व. गनौरी केवट के पुत्र पिंटू केवट, मखदुमपुर थाना क्षेत्र के मलाठी का निवासी विजय यादव का पुत्र दिनेश कुमार, नालंदा के तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र केशवपुर गांव निवासी स्व. दयानंद पांडे के पुत्र रोशन कुमार, गया के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के दरबारपुर गांव निवासी मिथलेश यादव का पुत्र प्रवीण यादव, बेगूसराय के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी गांव निवासी अवध किशोर राय का पुत्र रोशन कुमार शामिल है.

अवैध हथियार और मोबाइल बरामद: पुलिस ने अपराधियों के पास से एक देसी पिस्तौल, पांच जिंदा गोली, 10 मोबाइल सेट, एक बोलेरो गाड़ी, तीन फर्जी नंबर प्लेट, ट्रक का मास्टर चाभी, नंबर प्लेट को पेंट करने वाला ब्रश इत्यादि बरामद किया गया है. पुलिस सभी से पूछताक्ष कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज का लुटेरा गैंग: इलाके में फैला रखा था आतंक, 9 शातिर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details