नालंदा:जिले के लहेरी थाना क्षेत्र के कटरा मोहल्ले में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. पथराव के मामले में पुलिस की ओर से मामला दर्ज करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए सात लोगों को पुलिस ने जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ें-Madhepura News: भूमि विवाद में 3 दुकानें और 20 घर स्वाहा
आपसी विवाद को लेकर मारपीट
बता दें कि कटरा पर मोहल्ले में आपसी विवाद को लेकर मंगलवार की सुबह दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई. जिसके बाद किसी प्रकार मामला शांत हो गया, लेकिन देर शाम एक किराना स्टोर के पास दोनों पक्ष फिर से झगड़ा करने लगे. देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से पथराव शुरू हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने की कोशिश की. इसके बावजूद वे नहीं माने.
सात लोग गिरफ्तार
इसी बीच नालंदा के पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पुलिस अधिकारी सहित अन्य मौके पर पहुंचे. इस दौरान उपद्रव कर रहे लोगों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया. पुलिस की ओर से किसी प्रकार मामले को शांत कराया. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के कुल 7 लोगों सुधीर कुमार, सागर, मजहर, साहिल, सन्नी, सुमित और जितेंद्र को गिरफ्तार किया है.