नालंदा:जिले में इन दिनों देह व्यापार का कारोबार धड़ल्ले से जारी है. बीते दिनों ही बिहार थाना क्षेत्र के एतवारी बाजार में पुलिस ने एक रैकेट का भंडाफोड़ किया था. उसके दो दिन बाद ही लहेरी थाना पुलिस ने बड़ी पहाड़ी में चल रहे देह व्यापार का खुलासा किया है.
नालंदा: देह व्यापार चलाने वाले रैकेट का भंडाफोड़, संचालिका समेत 6 गिरफ्तार - गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
पुलिस ने 4 महिला और 2 पुरुष को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किये गये हैं.
पुलिस ने 4 महिला और 2 पुरुष को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किये गये हैं. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बड़ी पहाड़ी मोहल्ला के एक घर में ये रैकेट चलाया जा रहा है.
देह व्यापार का भंडाफोड़
सूचना मिलने के बाद डीएसपी के नेतृत्व में महिला पुलिस के साथ उक्त स्थान पर छापेमारी की गई. मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि लहेरी थाना और महिला थाना ने संयुक्त रूप से छापेमारी की है. इस दौरान सिगरेट के पैकेट्स भी बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार महिलाओं में एक संचालिका भी शामिल है. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है.