नालंदाः बिहार में 9 अगस्त को पृथ्वी दिवस का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर अधिक से अधिक पौधे लगाने की बात कही जा रही है. जिले में वन विभाग ने प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा लगाने का लक्ष्य रखा है. वहीं, विभाग पूरे जिले में 6 लाख पौधा लगा रहा है. इसके लिए पौधा वितरण किया जा रहा है.
लगाए जा रहे पौधे
नालंदा वन प्रमंडल के डीएफओ डॉ. नेशमनी ने बताया कि वन विभाग पौधा लगाने का काम कर रहा है. इसके अलावा जीविका के माध्यम से 2 लाख 10 हजार पौधे, सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर में 31 हजार पौधे, कृषि विभाग के 315 किसानों के माध्यम से 65 हजार पौधे और ग्रामीण विकास विभाग के मनरेगा के माध्यम से 3 लाख पौधे लगाने का काम किया जा रहा है.