नालंदा: जिले के सकरी नदी में मवेशी चरा रहे 6 बच्चे पानी की तेज धार में फंस गए हैं. बच्चों की खोजबीन के लिए प्रशासनिक अधिकारी जुट गए हैं. बच्चों को खोजने के लिए देर रात एसडीआरएफ की टीम को नदी में उतारा गया है, फिलहाल खोजबीन जारी है.
VIDEO: नदी की तेज बहाव में फंसे 6 बच्चे, तलाश में जुटी SDRF - 6 बच्चे
नालंदा थाना क्षेत्र के साईडीह गांव के पास सकरी नदी में कुछ बच्चे जानवरों को चरा रहे थे. इसी बीच अचानक नदी में पानी आ गया और बच्चे पानी के बीच धार में फंस गए.
सूखी नदी में जानवर चरा रहे थे बच्चे
बताया जा रहा है कि नालंदा थाना क्षेत्र के साईडीह गांव के पास सकरी नदी में कुछ बच्चे जानवर चरा रहे थे. इसी बीच अचानक नदी में पानी आ गया. इसी दौरान बच्चे पानी के बीच धार में फंस गए. हालांकि, पानी के तेज बहाव में कई जानवर भी बह गए. बच्चों को सकुशल बरामदगी के लिए प्रशासनिक अधिकारी लगे हुए हैं. फिलहाल बच्चों का पता नहीं चल पाया है.
नदी में अचानक आई तेज धार
सूत्रों की मानें तो सकरी नदी में अचानक पानी छोड़ा गया, जिससे पानी का बहाव तेज हो गया. इसी दौरान बच्चे उस नदी में फंस गए. वहीं, परिजनों के बीच काफी निराशा का माहौल है.