नालंदा:बिहार के राजगीर में आयोजित 3 दिवसीय 554वें प्रकाश उत्सवपर्व के मौके पर शनिवार काे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar reached Rajgir on Prakash Parv) गुरु नानक देव जी के शीतल कुंड पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले गुरुनानक देव जी तख्त पर मत्था टेका, फिर देश विदेश से आए श्रद्धालुओं का हाल चाल जाना. उसके बाद गुरुद्वारा प्रबंधक द्वारा किए गए लंगर चखा फिर दोनों भवनों का फीता काटकर शिलान्यास किया. इस मौके पर उनके साथ ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, जद(यू) के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील, सांसद कौशलेंद्र कुमार सहित दर्जनों नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
इसे भी पढ़ेंः प्रकाशोत्सव पर्व का दूसरा दिनः देश विदेश से आए श्रद्धालुओं ने निकाली नगर कीर्तन शोभा यात्रा
मुख्यमंत्री ने गुरुनानक देव जी तख्त पर टेका मत्था गुरुनानक देव जी की जीवनी पर प्रकाश डालाः इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुनानक देव जी की जीवनी पर प्रकाश डाला. उनके आदर्शों पर चलने, आपसी भाईचारे और देश की एकता को मजबूत करने की बात कही. इस दौरान नीतीश कुमार जिंदाबाद और देश का प्रधानमंत्री नीतीश कुमार जैसा हो के नारे भी लगे. आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर में गुरु नानक देव के 554वां प्रकाश पर्व के अवसर पर दूसरे दिन शुक्रवार काे भव्य नगर कीर्तन शोभा यात्रा निकाली गयी थी. नगर कीर्तन में 15 हजार से अधिक देश एवं विदेश से आए श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. शोभायात्रा में दर्जनों बैंड पार्टी शामिल हुई एवं झाकियां भी निकाली गईं. जिसे देखने के लिए पूरे राजगीर में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री का स्वागत किया. इसे भी पढ़ेंः प्रकाश पर्व 2022: राजगीर कन्वेंशन सेंटर में पंजाबी और सूफी गायकों ने बांधा समां
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजनः प्रकाश पर्व पर कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पंजाबी कलाकारों द्वारा सतगुरु नानक प्रगटिया साइट एंड लाइट शो के माध्यम से श्री गुरुनानक देव जी महाराज के जीवन पर आधारित नाट्य प्रस्तुति दी गयी थी. लोक गायक रामकृष्ण सिंह के द्वारा भी श्री गुरुनानक देव जी महाराज के भजन की प्रस्तुति दी गई. इसके बाद सांस्कृतिक महोत्सव के मुख्य कलाकार के रूप में देश के मशहूर सूफी गायक पदम श्री से सम्मानित वडाली ब्रदर्स -पूरनचंद वडाली और उनके पुत्र लखविंदर वडाली ने प्रथम प्रस्तुति मै सजदा कर देता हूं जब तुम सामने आता है सहित कई गीत प्रस्तुत किए. यहां देश प्रदेश के अलावा यूके, अमेरिका, थाईलैंड, कनाडा, आस्ट्रेलिया, कीनिया, नीदरलैंड, नेपाल से हजारों की संख्या में श्रद्धालु आए.