नालंदा:प्रकाशोत्सव पर्व के दूसरे दिन (prakash parv in Nalanda) हजारों की संख्या में देश विदेश से आए श्रद्धालुओं ने भव्य शोभा यात्रा निकाली. अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर में गुरु नानक देव के 554वां प्रकाश पर्व (554th Prakash Parv in Rajgir) के अवसर पर दूसरे दिन भव्य नगर कीर्तन शोभा यात्रा निकाली गयी. नगर कीर्तन में 15 हजार से अधिक देश एवं विदेश से आए श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. शोभायात्रा में दर्जनों बैंड पार्टी शामिल हुई एवं झाकियां भी निकाली गईं. जिसे देखने के लिए पूरे राजगीर में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ेंः राजगीर में 3 दिवसीय 554 वां प्रकाश पर्व शुरू, देश विदेश से पहुंचा श्रद्धालुओं का जत्था
सुरक्षा का पुख्ता इंतजामः इस अवसर पर पूरा राजगीर गुरु नानक जी महाराज के जयकारे से गूंज उठा. चौक चौराहे को गुरु नानक देव जी के बैनर पोस्टर से पाट दिया गया है. प्रकाश पर्व के मौके पर सैकड़ों सेवादार लंगर बनाने में लगे थे. हजारों की संख्या में लोग शामिल होकर लंगर का प्रसाद चख रहे थे. इस दौरान सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किया गया है. हर चौक चौराहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बलों की तैनाती की गई है. पटना से राजगीर आने के लिए मुफ्त बस सेवा तो वहीं राजगीर में मुफ्त ई रिक्शा की सेवा बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के द्वारा दी जा रही है.