बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में जहरीला पशु आहार खाने से 52 मवेशी बीमार, दो की मौत

नालंदा में पशु आहार खाने के बाद 52 मवेशी बीमार हो गया है. जिसमें 2 मवेशियों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कई मवेशियों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. फिलहाल डॉक्टर की देखरेख में मवेशियों का इलाज चल रहा है.

पशु आहार खाने से 52 मवेशी बीमार
पशु आहार खाने से 52 मवेशी बीमार

By

Published : Dec 2, 2022, 12:58 PM IST

नालंदा:बिहार के नालंदा में पशुओंके बीमार (Animal food poising in Nalanda) होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि नूरसराय थाना क्षेत्र के पथरौरा गांव में पशु आहार खिलाने के बाद एक साथ कई दर्जन मवेशी बीमार हो गए है. वहीं दो मवेशी की मौत (2 cattle died in Nalanda) भी हुई है. घटना के बाद से ही मवेशी पालन से जीविकोपार्जन चलाने वाले परिवार में हड़कंप मच गया है. फिलहाल बीमार पशुओं के इलाज के लिए मवेशी डॉक्टर को सूचना दी गई है.

ये भी पढ़ें-भागलपुर: कई मवेशियों की मौत के बाद पशुपालन विभाग हुआ सक्रिय, सर्रा बीमारी की जताई आशंका

पशु आहार खाने से 52 मवेशी बीमार:घटना के संबंध में पीड़ित गौशाला संचालिका ने बताया कि उसने रात को खाने में पशु आहार का खल्ली चारा में मिलाकर दिया था. जिसे खाने के बाद मवेशी की तबीयत बिगड़ी और 52 मवेशी (52 cattle sick after eating animal feed in Nalanda) इसकी चपेट में आ गए. गौशाला संचालिका के मुताबिक दो मवेशियों की मौत भी हुई है. वहीं बीमार मवेशी का इलाज डॉक्टर के द्वारा किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि कई मवेशी की हालत गंभीर बनी हुई है.

जांच के लिए भेजा गया सैंपल:इलाके में एक साथ इतने मवेशियों की तबीयत बिगड़ने से हड़कंप मचा हुआ है. वहीं मवेशियों को चारे में मिलाकर जिस पशु आहार को दिया गया था. उसका सैपल भी जांच के लिए भेज दिया गया है. पशुओं का इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि मवेशी की मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है. इस घटना के बाद काफी नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-पटना के मोकामा में अगलगी में 10 मवेशियों की मौत, पशुपालक की हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details