नालंदा: जिला पुलिस ने 50 हजार का इनामी अपराधी वेदप्रकाश उर्फ वेदू यादव को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक दीपनगर थाना क्षेत्र स्थित नदियौना प्राथमिक विद्यालय के पास पंचाने नदी के किनारे वेदू यादव को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर अपराधियों ने हमला कर दिया. हालांकि इस गोलीबारी में कोई अप्रिय वारदात नहीं हुई. लेकिन, पुलिस ने इस दुर्दात अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.
बता दें कि गिरफ्तार अपराधी लंबे समय से फरार चल रहा था. इसने कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है. नालंदा जिले के विगत 11 वर्षों में इसके खिलाफ 7 मामले दर्ज हैं.
50 हजार का इनामी वेदप्रकाश गिरफ्तार, कई सालों से पुलिस को थी तलाश - इनामी अपराधी धराया
सूचना के आधार पर दीप नगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार एवं डी आई यू की टीम द्वारा छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान अपराधियों द्वारा पुलिस पर हमला किया गया.
गुप्त जानकारी के बाद हरकत में आई पुलिस और गिरफ्तार किया
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमरान परवेज ने बताया कि उन्हें इस अपराधी के बाबत गुप्त सूचना मिली थी. पता चला था कि हत्या के प्रयास, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट के कई संगीन कांडों के आरोपी और 50 हजार का इनामी अपराधी बेदू यादव दीपनगर थाना क्षेत्र में घूम रहा है. वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश में लगा है.
सूचना के आधार पर दीप नगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार एवं डी आई यू की टीम द्वारा छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान अपराधियों द्वारा पुलिस पर हमला किया गया. बावजूद इसके पुलिस ने काफी देर और आत्मसंयम रखते हुए जान जोखिम में डालकर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. हिरासत में लिया गया अपराधी दीपनगर थाना क्षेत्र के पूरे गांव का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार इसकी गिरफ्तारी से जिले में कई घटनाओं पर विराम लगेगा. इसके पास से कई हथियार भी बरामद हुए हैं.