बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदाः पैदल जा रहे मां-बेटे के ऊपर पलटा ऑटो, 5 वर्षीय बच्चे की मौत - nalanda news in hindi

घटना रहुई थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही ऑटो को भी जब्त कर लिया गया है.

नालंदा
नालंदा

By

Published : May 6, 2020, 1:42 PM IST

नालंदाःरहुई थाना क्षेत्र में ऑटो के नीचे दबने से मां-बेटा बुरी तरह जख्मी हो गया. दोनों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान 5 वर्षीय बेटे ने दम तोड़ दिया. जबकि मां का इलाज जारी है.

मां-बेटे के ऊपर पलट गया ऑटो
जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर गांव निवासी निर्मला देवी अपने बेटे विशाल के साथ पैदल ही चंडी के पड़री गांव अपनेमायके जा रही थी. प्यास लगने पर चापाकल पर रुकी. तभी तेज रफ्तार से आ रहा ऑटो अनियंत्रित होकर मां-बेटे पर पलट गया.

ऑटो चालक गिरफ्तार
घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इधर ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही ऑटो भी जब्त कर लिया गया.

तालाब में डूबने से बच्चे की मौत
वहीं, एक दूसरी घटना में बिन्द थाना क्षेत्र अंतर्गत दरियापुर गांव में तालाब में डूबने से 4 साल के बच्चे की मौत हो गई है. जिसके बाद से परिवार में शोक का लहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details