नालंदा: तेज रफ्तार ने एक बार फिर कहर बरपाया है. मामला दीपनगर थाना क्षेत्र का है. जहां एनएच 20 पर एक स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार पांच लोग घायल हो गये. जिसमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है.
घटना अहले सुबह की है. बताया गया है कि ठंड के मौसम के कारण सुबह काफी कोहरा था. जिस कारण सड़क के किनारे खड़े ट्रक को चालक नहीं देख पाया और ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद कार सवार 5 लोग घायल हो गए.