बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: तिलकोत्सव से लौट रही स्कार्पियो ने ट्रक में मारी टक्कर, 5 घायल - इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती

बताया जाता है कि ठंड के मौसम के कारण सुबह काफी कोहरा था. जिस कारण सड़क के किनारे खड़ा ट्रक चालक नहीं देख पाया और चालक ने ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार पांच लोग जख्मी हो गये.

nalanda
सड़क हादसे में 5 जख्मी

By

Published : Dec 5, 2019, 11:44 AM IST

Updated : Dec 5, 2019, 11:57 AM IST

नालंदा: तेज रफ्तार ने एक बार फिर कहर बरपाया है. मामला दीपनगर थाना क्षेत्र का है. जहां एनएच 20 पर एक स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार पांच लोग घायल हो गये. जिसमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है.

घटना अहले सुबह की है. बताया गया है कि ठंड के मौसम के कारण सुबह काफी कोहरा था. जिस कारण सड़क के किनारे खड़े ट्रक को चालक नहीं देख पाया और ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद कार सवार 5 लोग घायल हो गए.

तिलकोत्सव से लौट रही स्कार्पियो ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में मारी टक्कर, 5 लोग जख्मी

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर में एक और बेटी को जलाया, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

सड़क हादसे में 5 जख्मी
सभी घायलों को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो सवार सभी सीवान से तिलक समारोह में शरीक होकर आसनसोल अपने घर वापस लौट रहे थे तभी दीपनगर के पास इनकी गाड़ी ट्रक से टकरा गई जिस कारण ये हादसा हुआ.

Last Updated : Dec 5, 2019, 11:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details