नालंदा:बिहार के नालंदा में एक बड़ा ही दर्दनाक घटना (A very painful incident in Nalanda) सामने आयी है. दो पक्षों के मारपीट में बदमाशों ने लाठी से पिटाई कर 5 माह की बच्ची की हत्या कर दी. मारपीट में परिवार के पांच अन्य सदस्य जख्मी हो गए. जिसका इलाज पावापुरी विम्स में चल रहा है. मृतका नवजात बलिराम पासवान की पुत्री साइना कुमारी है. घटना वेना थाना क्षेत्र के चंदौरा गांव का है. घटना के बाद आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गया है. नवजात की मौत के बाद गांव में तनाव हो गया. गांव में पुलिस कैंप कर रही है.
ये भी पढ़ें : नालंदा में किशोर सहित दो की दर्दनाक मौत, अलग-अलग थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में गई जान
रंजीश में बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम :घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव में दो पक्षों में झगड़ा हुआ था. जिसमें बच्ची के पिता ने बीच-बचाव किया था. उसी रंजिश में बदमाश हथियार से लैस होकर घर में घुस गए और लाठी से परिवार की पिटाई कर दी. मारपीट में परिवार के 4 सदस्य जख्मी हो गए. मौत के बाद गांव में दो पक्षों के विवाद तनाव का माहौल कायम हो गया. जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई और पुलिस गांव में कैंप कर रही है.
मारपीट में परिवार के पांच अन्य सदस्य जख्मी:घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार को मारपीट में परिवार के पांच अन्य सदस्य जख्मी हो गए. जिसका इलाज पावापुरी विम्स में चल रहा है. वहीं एक 5 माह की नवजात शिशु की इलाज के क्रम में मौत हो गई है. मृतका बलिराम पासवान की पुत्री साइना कुमारी है. अन्य जख्मी बलिराम पासवान, सर्विला देवी, सोनी कुमारी, रामाकांत पासवान सदर अस्पताल में इलाजरत है. नवजात की मौत के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. घटना के बाद आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गया है.
"इलाज के दौरान बच्ची की मौत हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पूर्व के विवाद को लेकर यह मारपीट की बात बताई जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. जल्द ही जांच कर दोषियों के खिलाफ करवाई होगी."-मुकेश कुमार श्रीवास्तव,वेना थानाध्यक्ष