नालंदाः बिहार के नालंदा जिले(Nalanda) में नकली चप्पलों के बिक्री का खुलासा (Fake Brand Slippers) हुआ है. इसे लेकर पुलिस ने लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर में छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान दो दुकानों से करीब पांच लाख मूल्य का नकली उत्पाद बरामद किया है. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
इन्हें भी पढ़ें- बड़ी खबर: बिहार में फिर से लागू होगा चकबंदी, IIT रुड़की ने पूरा किया सर्वे
गिरफ्तार लोगों में इंडिया फुटवेयर के संचालक फिरदौस और वसीम एण्ड ब्रदर्स के संचालक मो. वसीम शामिल हैं. दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि कंपनी अधिकारियों की सूचना पर कार्रवाई की गई है. नकली उत्पाद के साथ दो दुकानदारों को भी गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि एसएम हुसैन आईपीआर प्रोटेक्शन एजेंसी के अधिकारी सैय्यद मस्कुर हुसैन की शिकायत पर कार्रवाई की गई है.
इन्हें भी पढ़ें- ट्रैक्टर से टकराई महाराष्ट्र के सांसद की कार, सुनील मेंढे की बहन समेत 4 घायल
सुबोध कुमार ने बताया कि कंपनी के अधिकारी से शिकायत मिली कि जिले में उनसे जुड़े कंपनी के नकली उत्पादों की बिक्री की जा रही है. कंपनी ने अपने स्तर से कई दुकानों में नकली चप्पलों की बिक्री की जांच की, जिसमें पुष्टि हुई. इस सूचना के बाद लहेरी थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. इस दौरान करीबन पांच लाख के नकली चप्पल बरामद करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.
ज्ञात हो कि इन दिनों पुलिस लगातार मल्टीनेशनल कंपनियों के नकली उत्पाद, बिक्री व निर्माण का खुलासा कर रही है, जिससे धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है. पूर्व में सोहसराय पुलिस ने बड़ी कंपनियों के नकली उत्पाद निर्माण का खुलासा किया था. लहेरी पुलिस ने भी नकली कपड़े बेचने के आरोप में दो लोगों को पकड़ा था. धंधेबाज ब्रांडेड कंपनियों के दाम पर ग्राहकों को नकली उत्पाद दे कर ठगी कर रहे हैं.
यहां यह बताना भी जरूरी है कि नकली उत्पादों की बिक्री से एक ओर जहां ग्राहक ठगी के शिकार हो रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सरकार को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है. ऐसे में उचित कार्रवाई जरूरी है.
नोट- अगर आपके आसपास कहीं पर नकली उत्पाद की बिक्री हो रही है तो आप पुलिस को 100/18003456247 नंबर पर कॉल कर सूचित कर सकते हैं.