नालंदा: जिले में तालाब किनारे खेल रहे पांच बच्चे डूब गए. जिसमें से दो की जान बच गई है. जबकि तीन बहनों की मौके पर ही मौत हो गई.
स्थानीय और एसडीएम का बयान दो की जान बची
मामला दीपनगर थाना क्षेत्र स्थित तुंगी गांव का है. बताया जा रहा है कि घर से लगभग आधे किलोमीटर की दूरी पर बच्चे तालाब किनारे खेल रहे थे. तभी एक-एक करके तीनों पानी में गिर गए. तालाब गहरा होने के कारण वह पानी में समाते चले गए. वहां मौजूद बाकी दो बच्चों ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी.
मौके पर पहुंचे ग्रामीण
आनन-फानन में लोगों ने किसी तरह वहां पहुंचकर बच्चियों को निकाला. जिसके बाद उन्हें बिहार शरीफ अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जान बचाई. घटना के बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है. मृत बच्चियों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पहले भी हो चुकी है घटना
बता दें कि पूरे बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. डूबने के कारण अबतक सैकड़ों जानें जा चुकी हैं. इससे ज्यादातर बच्चे शामिल हैं. इससे पहले भी नालंदा में तालाब में डूबने के कारण दो बच्चों की मौत हो गई थी. मामला जिले के पनहेस्सा गांव का था.