बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा : दुबई से लौटे कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए 45 लोगों को किया गया क्वॉरेंटाइन - बिहारशरीफ

कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए 45 लोगों को क्वॉरेंटाइ सेंचर भेजा गया है. अब इनका सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा जाएगा.

people
people

By

Published : Apr 14, 2020, 9:56 PM IST

नालंदा: बिहारशरीफ के सोहसराय थाना क्षेत्र के खास मोहल्ला से कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने के बाद से जिला प्रशासन ने प्रोटोकॉल के तहत सभी आवश्यक कार्य कर रहा है. प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा पूरे क्षेत्र का सर्वे कराया गया और उसके बाद कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए उनके परिवार एवं पड़ोसी सहित कुल 45 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.

प्रशासन ने की तत्काल कार्रवाई

बिहार शरीफ के अनुमंडल अधिकारी जनार्दन अग्रवाल, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन, सोहसराय थाना अध्यक्ष विजेंद्र प्रसाद सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की देखरेख में सभी 45 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया. इसके लिए 6 एंबुलेंस को लगाया गया. सभी को एक होटल में रखा गया है, जिसके बाद इनकी कोरोना सैंपल जांच कराई जाएगी. हालांकि किसी में कोरोना के तत्काल लक्षण नहीं होने की बात कही जा रही है.

आज 66 लोग भेजे गए क्वॉरेंटाइन सेंटर

बताया जाता है कि खासगंज मोहल्ला निवासी एक 40 वर्षीय युवक दुबई से लौटा था, जिसके बाद उसने खुद को क्वॉरेंटाइन कर लिया था. जांच में उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसके प्रशासन ने कार्रवाई की. बताया जाता है कि शहर से आज कुल 66 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेन्टर भेजा गया है. सभी की जांच रिपोर्ट के बाद ही कोरोना के लक्षण का पता चल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details